HomeUncategorizedचेतगंज पुलिस ने नफर अभियुक्त व एक नफर बाल अपचारी को चोरी...

चेतगंज पुलिस ने नफर अभियुक्त व एक नफर बाल अपचारी को चोरी की मोटर साइकिल व ई रिक्शा के साथ किया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू

वाराणसी। चेतगंज पुलिस ने एक नफर अभियुक्त व एक नफर बाल अपचारी को चोरी की मोटर साइकिल व ई -रिक्शा के साथ गिरफ्तार कर बड़ी कार्यवाही की है।
आपको बता दें कि उप निरीक्षाक प्रशि. अभिषेक राव मय हमराह पुलिस बल के साथ लहुराबीर चौराहे पर मौजूद थे कि मुखबीर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल व ई – रिक्शा के साथ कालिका रेस्टोरेंट वाली गली में खड़े हैं। अगर जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं। मुखबिर खास की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक प्रशिक्षु अभिषेक राव मय हमराह कर्मचारीगण के साथ मुखबिर खास के बताये हुए स्थान कालिका रेस्टोरेंट की गली चेतगंज वाराणसी पर पहुंचकर शातिर चोरों को चोरी की मोटर साइकिल व ई रिक्सा के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1- विवेक कुमार पुत्र संजय भारती निवासी सी 20/27 एच-28 नई पोखरी पिशाच मोचन थाना चेतगंज कमि० वाराणसी उम्र करीब . 24 वर्ष। 2. बाल अपचारी सुंदरम पाल पुत्र राजकुमार पाल निवासी सी 20/34 नई पोखरी पिशाच मोचन थाना चेतगंज कमि. वाराणसी उम्र करीब 17 वर्ष

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

  • प्र0नि0 श्री दिलीप कुमार मिश्रा थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी
  • उ0नि0 प्रशि० अभिषेक राव थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी
  • उ0नि0 प्रशि० लवलेश पटेल थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी ।
  • उ0नि0 प्रशि० रवि सिंह थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी ।
  • हे0का0 अखिलेश भारती थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी ।
  • का0 किशन कुमार थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी

RELATED ARTICLES

Most Popular