HomeUncategorizedचेतगंज पुलिस ने ऑनलाइन जुआ खेल रहे दो जुआरियों को किया गिरफ्तार

चेतगंज पुलिस ने ऑनलाइन जुआ खेल रहे दो जुआरियों को किया गिरफ्तार

यूपी हेड : अमर नाथ साहू

वाराणसी। बीते 23 मई को चेतगंज पुलिस को जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि
मीना गेस्ट हाउस के आगे वाली गली में चाय की दुकान के पास महफूज खान नाम के व्यक्ति आनलाइन भाग्ग्रलक्ष्मी वेबसाइट के माध्यम से कई लोगों को जुटाकर जुआ खेल व खिलवा रहा है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है, इस सूचना पर विश्वास कर मुखबिर की बातों से पुलिस टीम को अवगत कराकर हम पुलिस वाले मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान मीना गेस्ट हाउस के आगे वाली गली में पहुंचें तो मुखबीर द्वारा कुछ दूर पहले ही इशारा करते हुए बताया कि सर वही चाय की दुकान है जिसके पास महफूज खान आनलाइन जुवा खेल व खिलवा रहा
है और इस प्रकार बताते हुए मुखबीर खास मौके से हट बढ गया हम पुलिसबल सिखलाये हुये तरीके से उन व्यक्तियो की तरफ तेज कदमो से बढकर घेर घार कर दोनों व्यक्तियो को पकड लिया गया जिनके कब्जे से कुल 1166/- रुपये व 02 अदद एड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया जिसके बाबत फर्द तैयार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 92/25 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया

विवरण पूछताछः-

1- अभियुक्त महफूज खान — पूछने पर अभियुक्त बता रहा है कि साहब मै अपने

साथी अब्दुल्ला खान के साथ मिलकर मोबाइल मे एक भाग्ग्रलक्ष्मी नाम की वेबसाइट से जुआ खेलता व खिलवाता हूं, लोग हमसे जुडकर अपने-अपने मोबाइल से नम्बर बताते है यदि आनलाइन वह नम्बर निकल गया तो वे जीत जाते है तथा बताया हुआ नम्बर न आने पर हार जाते है मेरे पास जो भी रुपये बरामद हुये है वह जुए मे खिलवाने से प्राप्त हुये है

2- अभियुक्त अब्दुल्ला खान पूछने पर अभियुक्त बता रहा है कि साहब मै

महफज के साथ मिलकर जुआ खेलवाता हूँ हम दोनो आपसी कमीशन के आधार पर काम करते है दोनो मिलकर ग्राहक लाते है और आनलाइन जुआ खेलते व खिलवाते हैष

बरामदगी का विवरण- कुल 1166/- रुपये व 02 अदद एड्रायड मोबाइल फोन

बरामद

गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान –

दिनांक 23.05.2025 को समय करीब 21.10 बजे स्थान बेनियाबाग मीना गेस्ट हाउस के आगे वाली गली में चाय की दुकान के पास थाना चेतगंज कमि० वाराणसी

नाम व पता सारः-

  1. महफूज खान पुत्र पीर मोहम्मद नि0 सी 16/51 बी लल्लापुरा माताकुण्डू वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष
  2. अब्दुल्ला खान पुत्र रियाज खान पता- डी 50/192 काजीपुरा कला

वाराणसी उम्र करीव 26 वर्ष

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:-

  1. मु0अ0सं0 0092/25 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम
RELATED ARTICLES

Most Popular