HomeUncategorizedचेतगंज इंस्पेक्टर दिलीप मिश्रा की बड़ी कार्यवाही, गैंगेस्टर एक्ट में वांछित गैंग...

चेतगंज इंस्पेक्टर दिलीप मिश्रा की बड़ी कार्यवाही, गैंगेस्टर एक्ट में वांछित गैंग लीडर तुषार व गैंग सदस्य हाफिजुर्रहमान को धर -दबोचा, आधा दर्जन से अधिक दर्ज़ है आपराधिक केस

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू

वाराणसी । चेतगंज पुलिस ने अपराध पर नकेल कसते हुए गैंग लीडर व एक सह अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चेतगंज थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप मिश्रा की इस बड़ी कार्यवाही से क्षेत्र के सम्मानित लोगों में काफ़ी राहत दिखाई दे रही है। इंस्पेक्टर दिलीप मिश्रा के द्वारा लगातार अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने से क्षेत्र में अपराध का ग्राफ गिर गया है। आपको बता दें कि मुकदमा अपराध संख्या 185/2024 धारा 3(1) गैंगेंस्टर एक्ट में वांछित गैंग लीडर तुषार जायसवाल उर्फ़ बाबू को उसके घर के बाहर से चेतगंज पुलिस ने धर दबोचा। गैंग लीडर तुषार के द्वारा सह अभियुक्त का पता बताया गया। सह अभियुक्त हाफिजुर्रहमान उर्फ़ राहुल पुत्र अजीज उर्फ़ शेरू को पुलिस ने रामनगर पुल के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस प्रकार पुलिस ने गैंग लीडर व गैंग सदस्य दोनों को ही सलाखों के पीछे भेज दिया है। गौरतलब हो कि गैंग लीडर तुषार जायसवाल उर्फ़ बाबू पुत्र मुसई जायसवाल उर्फ़ रामनारायण निवासी A34/4 तेलियाना हनुमान फाटक थाना आदमपुर पर कुल नव आपराधिक मुकदमें दर्ज़ हैं तो वहीं सह अभियुक्त गैंग सदस्य हाफिजुर्रहमान उर्फ़ राहुल पुत्र अजीज उर्फ़ शेरू निवासी ग्राम मन्नापुर थाना मुगलसराय चंदौली पर कुल छः आपराधिक मुकदमें दर्ज़ हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा, महिला उप निरीक्षक शिप्रा सिंह, उप निरीक्षक प्र.लवलेश पटेल, कांस्टेबल अभिषेक कुमार गौड़ व कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार सम्मिलित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular