ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : अजय कुमार लखमानी

वाराणसी। वाराणसी में सोमवार को 4 बच्चों के पिता ने लाइव वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया। वजह थी पत्नी का LIC एजेंट बनना। पत्नी मीटिंग और सेमिनार के लिए बाहर जाने लगी। युवक इसी बात से नाराज था।
युवक अल्ताफ ने अपने चारों बच्चों को घर से बाहर खेलने के लिए भेजा। भाई को फोन करके बताया कि मैं पत्नी से तंग आकर सुसाइड करने जा रहा हूं। फिर टेबल पर मोबाइल रख कर वीडियो बनाने लगा। कुर्सी पर खड़ा होकर कुंडे से फंदा लगाया और सुसाइड कर लिया।
जब तक भाई-बहन और मां उसके किराए के घर पहुंचे तब तक वह फंदे से लटक चुका था। मौके पर पहुंची पुलिस फंदे से उतारकर उसे अस्पताल ले गई। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाए। घटना सोमवार दोपहर नई बस्ती की है।

आपको बताते चलें कि पांडेपुर लालपुर के खजुरी निवासी अल्ताफ खान पुत्र यूसुफ खान परिवार से अलग नई बस्ती में किराए के मकान में रहते थे। अल्ताफ पेशे से ड्राइवर थे। परिवार में पत्नी मुस्कान और चार बच्चे हैं।
इसमें दो बेटे और दो बेटियां हैं। शादी के कुछ समय तक सब कुछ ठीक चला। कुछ साल पहले पत्नी ने बीमा कंपनी ज्वाइन कर ली। इस बात से अल्ताफ को एतराज था।