HomeUncategorizedचाइनीज मंझे में फंसा बेजुबान, तड़पते कबूतर की सिपाही ने बचाई जान

चाइनीज मंझे में फंसा बेजुबान, तड़पते कबूतर की सिपाही ने बचाई जान

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : अजय कुमार लखमानी

वाराणसी। वाराणसी में एक बार फिर चायनीज मांझे के चलते एक बेजुबान की जान पर आफत आ गई । ट्रैफिक के सिपाही की तत्परता से बेज़ुबान की जान बच गई। वाराणसी के थाना लालपुर पांडेयपुर में पांडेयपुर चौराहे पर पतंग के मांझे के चलते उड़ रहा कबूतर उसमें फंस गया। मांझे से खुद को छुड़ाने की कोशिश में वह तड़पने लगा।

इस बीच मौके पर मौजूद ट्रैफिक के सिपाही की नजर पड़ी। सिपाही वहां तक (ऊंचाई तक ) पहुंच नहीं सकता था। इस बीच एक स्कूल बस आ गई। सिपाही ने बस रोकवा दी और उसकी छत पर चढ़ गया। मांझे में फंसे कबूतर को झाडू की मदद से किसी तरह छुड़ाया। चायनीज मांझे के चलते वाराणसी में इंसान से लेकर कई बेजुबानों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular