ब्यूरो रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

जौनपुर । सोमवार को चन्दवक पुलिस ने नाजायज असलहे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी कार्यवाही की है। आपको बता दें कि थानाध्यक्ष चन्दवक बृजेश कुमार गुप्ता के निर्देश के क्रम में चौकी प्रभारी पतरही उपनिरीक्षक धर्मेंद्र दत्त मय हमराह के पतरही बाजार में पेन्डिग विवेचना, तलाश वांछित वारन्टी में मामूर थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति नाजायज असलहे के साथ अटहरपार की तरफ से रेलवे अन्डर पास घुड्डा की तरफ आ रहा है। मुखबिर सूचना के आधार पर उप निरीक्षक धर्मेन्द्र दत्त व हमराही कर्मचारीगण द्वारा रेलवे अन्डर पास घुड्डा से लगभग 100 मीटर पहले उक्त अभियुक्त को धर -दबोचा।
पुलिस द्वारा पूछने पर अभियुक्त ने अपना नाम जयहिन्द यादव पुत्र गामा यादव निवासी कैथा उर्फ टडिया थाना अलीनगर जनपद चन्दौली बताया। पुलिस ने अभियुक्त की तलाशी ली तो अभियुक्त के पास से एक तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया। चन्दवक पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 291/2024 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।