ब्यूरो चीफ : गौरव गुप्ता

चंदौली । चंदौली के कृषि अधिकारी विनोद यादव के नेतृत्व में अधिकारियों ने खाद और बीज की दुकानों की शनिवार को औचक जांच की। जांच के दौरान लापरवाही पाए जाने पर तीन दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। साथ ही दुकानदारों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया।
इस जांच अभियान में 31 दुकानों की जांच की गई, जिनमें से 16 खाद और बीज के सैंपल लिए गए, जिन्हें प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद दुकानदारों की जवाबदेही तय की जाएगी।
डीएम निखिल टीकाराम फुंडे के आदेश पर यह अभियान चलाया गया। जांच में नौबतपुर के किसान सेवा घर पर खाद के भौतिक स्टॉक और रजिस्टर में दर्ज रिकार्ड में भिन्नता पाई गई, जबकि मझवार में सदगुरू खाद भंडार पर किसानों का रिकार्ड गलत तरीके से दर्ज था। दोनों दुकानों का लाइसेंस तत्काल निलंबित कर दिया गया, और दुकानदारों को तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा, अशोक फर्टिलाइजर और अवधूत भगवान राम खाद बीज एवं कीटनाशी भंडार को भी अभिलेख ठीक से दर्ज न करने पर कड़ी चेतावनी दी गई। सकलडीहा कस्बे में अधिकारियों की टीम को देखकर न्यू जन सेवा खाद भंडार के दुकानदार ने दुकान छोड़ दी, जिस पर उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।

अधिकारियों ने पीडीडीयू तहसील क्षेत्र, चकिया और सकलडीहा में भी दुकानों की जांच की। जिला कृषि अधिकारी विनोद यादव ने बताया कि दो दिन के अंदर 1660 एमटी डीएपी और 440 एमटी एनपीके खाद उपलब्ध होगी, जिसे पीसीएफ के माध्यम से विभिन्न सहकारी समितियों पर भेजा जाएगा ताकि किसानों को रबी सीजन के गेहूं की बुवाई में सहूलियत हो।