रिपोर्ट : गौरव गुप्ता

चंदौली । चंदौली के सदर कोतवाली पुलिस टीम ने जांच के दौरान चार शातिर चोरों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर रामपुर कला गांव के पानी टंकी के पास से चोरी हुए इंवर्टर की छह बैटरी को बरामद कर लिया।
पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए आरोपियों ने बताया कि ठंड के मौसम में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इसके बाद चोरी के सामान को बेंचकर आपस में पैसे को बराबर बांट लेते हैं। हम लोगों का गिरोह चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में काफी दिनों से सक्रिय हैं।
चार संदिग्ध लोगों से पूछताछ
दरअसल, चकिया के कोतवाल अतुल कुमार को सूचना मिली कि विभिन्न जगहों चोरी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य भटवारा कला गांव के पास मौजूद हैं। ऐसे में पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए भटवारा कला के दुलहिया मंदिर के पास खड़े चार संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
जिनकी शिनाख्त बबुरी थानाक्षेत्र के मैनपुर निवासी अंश पटेल, मिर्जापुर के जमालपुर के शुभम कुमार गौंड़, शिवम पांडेय और अमरेश पाल के रूप में हुई। पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपियों की शिनाख्त पर विभिन्न जगहों से चोरी की छह बैटरी को बरामद किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम सभी लोगों एक साथ बैटरी चोरी करते है। इसके बाद चोरी की बैटरी को छिपा कर रख देते है।
वहीं मौका मिलने पर उसे वाहनों में लाद कर कबाड़ियों को बेच देते है। बताया कि 26 नवंबर की रात्रि मे रामपुर कला मे बने पानी की टंकी मे लगे सोलर पम्प को चलाने वाली बैटरी को ताला तोड़कर चोरी किया था। इसके अलावा बुबुरी के मैनपुर में बने पानी की टंकी मे लगे सोलर पम्प को चलाने वाली बैटरी चोरी किया था। पुलिस टीम में कोतवाल अतुल कुमार, अवधेश यादव, गंगाधर मौर्य, जलभरत यादव, दीपचन्द्र गिरि, राकेश यादव, अभिषेक सिंह शामिल रहे।