HomeUncategorizedगोदौलिया से दशाश्वमेध तक अब नहीं दिखेंगे फेरी-पटरी वाले, बनेगा नो वेंडिंग...

गोदौलिया से दशाश्वमेध तक अब नहीं दिखेंगे फेरी-पटरी वाले, बनेगा नो वेंडिंग जोन, मीटिंग में हुआ निर्णय

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : सत्यम् गुप्ता

वाराणसी: गोदौलिया से दशाश्वमेध तक के इलाके में अब फेरी-पटरी वाले दिखाई नहीं देंगे। नगर निगम की टाउन वेंडिंग कमेटी की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है। जो वेंडिंग जोन पहले से निर्धारित हैं, वहां की जियो टैगिंग कराई जाएगी। नगर निगम प्रशासन ने दशाश्वमेध इलाके में पर्यटकों की बढ़ती आमद के मद्देनजर यह निर्णय लिया है।

फेरी पटरी वाले व्यापारियों को वेंडिंग जोन में ही व्यापार करने की अनुमति मिलेगी। उस इलाके का सर्वे कराते हुए व्यापारियों को आईकार्ड, प्रमाणपत्र और बारकोड जारी किया जाएगा। वहां मूलभूत सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। पथ विक्रेता अधिनियम 2014 के तहत नवनिर्वाचित टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों ने समस्या रखी। नए वेंडिंग जोन के लिए सदस्यों से ही प्रस्ताव मांगे।

राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यावसायी संगठन के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक निगम ने कहा कि वाराणसी के सभी फ्लाईओवर के नीचे वेंडिंग जोन बनाया जाए। स्ट्रीट फूड वेंडरों के लिए स्ट्रीट फूड हब बनाया जाए। इसमें शत-प्रतिशत पटरी व्यवसायियों को समायोजित किया जाए। वेंडिंग जोन के विस्तारीकरण के लिए अगले माह फिर बैठक होगी।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular