HomeUncategorizedगंगा स्नान के दौरान दो लोगों की डूबने से मौत, मचा हड़कंप,...

गंगा स्नान के दौरान दो लोगों की डूबने से मौत, मचा हड़कंप, नेपाल और राजस्थान से आए थे काशी

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : रोहित चौरसिया

वाराणसी: गंगा स्नान के दौरान दो अलग-अलग घटनाओं में नेपाल और राजस्थान से आए दो श्रद्धालुओं की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नेपाल से आए युवक की पंचगंगा घाट पर मौत…
नेपाल के बख्ता जिले के डुआर थाना क्षेत्र से अपने दोस्तों के साथ वाराणसी दर्शन और गंगा स्नान के लिए आए राजेश श्रेष्ठ (32), पुत्र प्रेम बहादुर की पंचगंगा घाट पर डूबने से मौत हो गई।
मंगलवार सुबह, राजेश अपने चार दोस्तों के साथ गंगा स्नान कर रहा था, तभी अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज गायघाट प्रशांत गुप्ता मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ की टीम की मदद से शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दूसरी घटना आदमपुर थाना क्षेत्र के सक्का घाट पर हुई, जहां राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रहने वाले अनिल स्वामी (34), पुत्र भागीरथ स्वामी गंगा स्नान के दौरान डूब गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मछोदरी चौकी प्रभारी विकास मिश्रा मौके पर पहुंचे। स्थानीय नाविकों और पीएसी (PAC) जवानों की मदद से आधे घंटे की मशक्कत के बाद अनिल को गंगा से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular