ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : रोहित चौरसिया

वाराणसी: मान मंदिर घाट के सामने गंगा में नाव पलटने की घटना के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी घाटों का लगातार चक्रमण कर रहे हैं। वहीं पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने आदेश दिया है कि शाम 5 बजे के बाद गंगा में कोई भी नावें नहीं चलेंगी।
सुरक्षा के दृष्टि से शुक्रवार को एसीपी भेलूपुर डा. ईशान सोनी, भेलूपुर इंस्पेक्टर विजय नारायण मिश्रा और अस्सी चौकी इंचार्ज दिगंबर उपाध्याय ने अस्सी घाट से लेकर मानसरोवर घाट तक पैदल ग्रस्त किया गया। इस दौरान एसीपी भेलूपुर ने बाहर से आए दर्शनार्थियों और नाविकों से वार्ता किया।

पुलिस ने गंगा किनारे मौजूद नाविकों को सख्त हिदायत दिया कि बगैर लाइफ जैकेट के किसी भी दर्शनार्थी को नाव पर बैठकर नहीं घूमाएगें। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं बाहर से आए लोगों से वार्ता कर उन्हें गंतव्य तक जाने के लिए भी बताया। उन्होंने कहा कि जो भी दर्शनार्थ बाहर से आए हैं तत्काल स्नान करने के बाद घाटों को छोड़ दे। ताकि दूसरे जो बाहर से आ रहा है उन लोगों को भी स्नान करने के लिए जगह मिल सके।
पुलिस अधिकारियों ने लोगों से कहा कि अपने कीमती सामान की भी सुरक्षा करते रहें। घाट पर भ्रमण के दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही। इसके बाद जल पुलिस चौकी पर उन्होंने समस्त पुलिसकर्मियों को भी निर्देशित किया। किसी भी प्रकार की त्रुटि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।।।