HomeUncategorizedक्रिसमस और नव वर्ष पर करोड़ों की शराब गटकेंगे बनारसी, एक घंटा...

क्रिसमस और नव वर्ष पर करोड़ों की शराब गटकेंगे बनारसी, एक घंटा एक्स्ट्रा खुलेंगी दुकानें, जानिए क्या है शासन का आदेश

ब्यूरो रिपोर्ट : अमर नाथ साहू

लखनऊ/वाराणसी: उत्तर प्रदेश शासन ने आगामी क्रिसमस और अंग्रेजी नव वर्ष के अवसर पर मदिरा की फुटकर दुकानों की बिक्री समय में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। आबकारी विभाग के आदेश के अनुसार, दिनांक 24 दिसंबर 2024, 25 दिसंबर 2024 और 31 दिसंबर 2024 को फुटकर मदिरा दुकानों का संचालन रात 11:00 बजे तक किया जाएगा।

इस संबंध में आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि इस निर्णय के तहत विशेष पर्वों के दौरान ग्राहकों की सुविधाओं के मद्देनजर फुटकर दुकानों के समय को रात्रि 10:00 बजे से बढ़ाकर 11:00 बजे तक कर दिया गया है।

आदेश में यह भी निर्देशित किया गया है कि सभी संबंधित जिला अधिकारी और लाइसेंस प्राधिकारी सुनिश्चित करें कि आदेश का सख्ती से पालन किया जाए।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular