HomeUncategorizedकाशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन के दौरान महिला श्रद्धालु अरघे में...

काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन के दौरान महिला श्रद्धालु अरघे में गिरी, वीडियो वायरल

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : राकेश निषाद

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में गुरुवार को एक अप्रत्याशित घटना हुई, जब एक दक्षिण भारतीय महिला श्रद्धालु गर्भगृह के अरघे में गिर गई। स्पर्श दर्शन के दौरान संतुलन बिगड़ने से महिला शिवलिंग के पास गिर पड़ी, जिससे हड़कंप मच गया।

महिला श्रद्धालु सुबह दर्शन के लिए मंदिर पहुंची थी और शिवलिंग को स्पर्श करने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान, वह मुख्य कटघरे से नीचे झुकी और संतुलन खोकर अरघे में गिर गई। गार्ड और पास खड़े श्रद्धालुओं ने तत्परता दिखाते हुए महिला को बाहर निकाला। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

महिला को हल्की चोटें आई थीं, लेकिन बाद में पुलिसकर्मियों ने उसकी कुशलक्षेम पूछते हुए उसे बाहर तक सुरक्षित पहुंचाया। एसडीएम शंभू शरण ने बताया कि यह घटना भीड़ के कारण नहीं, बल्कि महिला की गलती से हुई है।

बता दें कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने शिवलिंग के चारों ओर ऊंचे स्टील के कटघरे लगाए हैं, ताकि भीड़ प्रबंधन बेहतर हो और अनावश्यक स्पर्श से बचा जा सके। हालांकि, इस घटना ने सुरक्षा उपायों को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular