HomeUncategorizedकाशी विश्वनाथ की कतार में लगे श्रद्धालु को सिपाही ने पीटा, रोकने...

काशी विश्वनाथ की कतार में लगे श्रद्धालु को सिपाही ने पीटा, रोकने पर मारपीट-अभद्रता, सिपाही के करतूतों का वीडियो वायरल

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू

वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर की कतार में लगे श्रद्धालु को सिपाही ने थप्पड़ मार दिया। इतना नहीं, जब परिवार ने इसका विरोध किया, तो सिपाही ने मारपीट और अभद्रता की। पूरी घटना का वहां खड़े एक श्रद्धालु ने वीडियो बना लिया। जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके वायरल होने के बाद चौक थाने पर तैनात सिपाही पवन त्रिपाठी को सस्पेंड कर दिया गया। पुलिस का कहना था कि लोग लाइन में घुसने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें नियंत्रित करने में विवाद हो गया।

गुरुवार को महाकुंभ से लौटकर लाखों श्रद्धालु वाराणसी पहुंचे। वाहनों को पार्किंग में खड़ा करके श्रद्धालु कतार में लग गए। बुलानाला से मंदिर की ओर कतार बढ़ रही थी, इसी दौरान चौक थाने के बाद कुछ लोग लाइन में घुसने का प्रयास करने लगे।

इसी दौरान कतार में लगे लोगों ने विरोध किया तो सिपाही श्रद्धालुओं पर चिल्लाने लगा। कतार में लगे लोगों को सिपाही पवन त्रिपाठी गाली देने लगा। इसके बाद उसने एक श्रद्धालु पर थप्पड़ जड़ दिया, वह रुका नहीं और फिर थप्पड़ के साथ धक्का देते हुए उसे आगे बढ़ाया।

इसके बाद उसने कुछ आगे जाकर अन्य श्रद्धालुओं से भी अभद्रता की। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुछ श्रद्धालु कतार तोड़कर जबरन उसमें घुसने का प्रयास कर रहे थे, इसी दौरान सिपाही ने उन्हें लाइन में लगाने का प्रयास किया।

सिपाही के हस्तक्षेप के बाद लाइन में लगे लोग हमलावर हो गए और सिपाही से भिड़ गए, खुद का बचाने के लिए सिपाही ने प्रयास किया जिसमें हाथापाई हो गई। प्रथम जांच के आधार पर सिपाही पवन त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा उसकी भूमिका समेत अन्य सिपाही के खिलाफ मिली जानकारी पर जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular