ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू

वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध पांच जिलों के कॉलेजों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं का कार्यक्रम तय कर लिया गया है। यह परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेंगी, जिसमें करीब दो लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा के अनुसार, वाराणसी, भदोही, चन्दौली, मिर्जापुर और सोनभद्र जिलों में 200 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं के लिए केंद्राध्यक्षों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। विश्वविद्यालय की ओर से समय-सारिणी जारी की जा चुकी है, और परीक्षार्थी इसकी जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

नई शिक्षा नीति के तहत बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के पाठ्यक्रमों की परीक्षा के लिए नोडल केंद्रों पर उत्तरपुस्तिकाएं और अन्य आवश्यक दस्तावेज भेजे जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों और विभागों में नियमित कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं।
परीक्षा की सुचारू और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह तत्पर है। सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था दुरुस्त करने और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए सख्त निगरानी रखी जाएगी।।।