यूपी हेड : अमर नाथ साहू
मण्डल ब्यूरो चीफ : रोहित चौरसिया

वाराणसी: भारतीय सेना की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक के समर्थन में वाराणसी के दशाश्वमेध और केदार घाट पर गंगोत्री सेवा समिति ने विशेष गंगा आरती का आयोजन किया। मां गंगा के समक्ष मंत्रोच्चार और भावनात्मक आरती के साथ सेना के जवानों की वीरता को प्रणाम किया गया। घाट की सीढ़ियां ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’, और ‘जय हिंद की सेना’ जैसे गगनभेदी नारों से गूंज उठीं।
देशभक्ति और भक्ति का संगम
गंगोत्री सेवा समिति की ओर से आयोजित इस विशेष पूजन और आरती में दीपों की रौशनी, श्रद्धा, और राष्ट्रीय संकल्प का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने तिरंगा लहराकर और सामूहिक प्रार्थना के माध्यम से सैनिकों को सलामी दी। समिति के पं. किशोरी रमण दुबे बाबू महाराज ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर देश की अस्मिता का प्रतीक है। हर नागरिक को सेना के साथ खड़ा होना चाहिए। यह आरती हमारे जवानों के शौर्य और बलिदान को सम्मान देने का एक छोटा सा प्रयास है।

विशेष गंगा आरती में गंगोत्री सेवा समिति के पं. किशोरी रमण दुबे बाबू महाराज, दिनेश शंकर दुबे, संदीप दुबे सोनू, मयंक, और अन्य सदस्य उपस्थित रहे। स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ देश-विदेश से आए पर्यटकों ने भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मंत्रोच्चार और आरती के बीच घाट पर देशभक्ति का माहौल छा गया।
गंगा आरती के दौरान श्रद्धालुओं ने सेना के जवानों की वीरता और बलिदान को नमन करते हुए देश की एकता और सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। दीपों की रौशनी और नारों ने घाट को राष्ट्रीय गौरव और भक्ति के रंग में रंग दिया। यह आयोजन वाराणसी की गंगा-जमुनी तहजीब और सेना के प्रति अटूट सम्मान का प्रतीक बना।।।