HomeUncategorizedकाशी में कल निकलेगा जूना अखाड़ा का रमतापंच जुलूस, कई रास्तों पर...

काशी में कल निकलेगा जूना अखाड़ा का रमतापंच जुलूस, कई रास्तों पर रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले पढ़ें ज़रूरी खबर

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू

वाराणसी: काशी में रविवार को श्री पंच दसनाम जूना अखाड़ा के ओर से रमतापंच जुलूस निकाला जाएगा। इस दौरान भक्तों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ने की संभावना है। ऐसे में प्रशासन ने शहर के कई रास्तों रप रूट डायवर्जन किया है।

यह जुलूस प्रयागराज महाकुंभ में कुंभ स्नान के बाद वाराणसी नगर में विभिन्न मार्गों से होते हुए जापेश्वर मठ, बैजनत्था पहुंचेगा। इस दौरान कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा, जिसे सुचारु बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है।

यह जुलूस रखौना, परमपुर, अकेलवा, थाना लोहता, चॉदपुर, थाना मंडुवाडीह, मंडुवाडीह चौराहा, महमूरगंज ओवरब्रिज, आकाशवाणी, रथयात्रा चौराहा, हनुमान मंदिर रथयात्रा, जापेश्वर मठ, बैजनत्था पहुंचेगा। श्रद्धालुओं और आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों का सुझाव दिया है और कुछ मार्गों को कुछ घंटों के लिए प्रतिबंधित किया गया है।

इन रास्तों पर रूट डायवर्जन…

  • अखरी या बीएचयू से भिखारीपुर, मंडुवाडीह, लहरतारा होते हुए फुलवरिया अथवा कैंट की ओर जाने वाले वाहन ककरमत्ता ओवरब्रिज के नीचे से महमूरगंज तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • मलदहिया, साजन, सिगरा, रथयात्रा से बीएचयू की ओर जाने वाले वाहन मलदहिया से धर्मशाला तिराहा, लहरतारा ओवरब्रिज, महमूरगंज तिराहा, भिखारीपुर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • बीएचयू से चेतमणि, कमच्छा, रथयात्रा होते हुए सिगरा, साजन की ओर जाने वाले वाहन कूड़ाघर भेलूपुर से शंकर पोखरा, खोजवा पुलिस चौकी, ककरमत्ता, महमूरगंज तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • चेतमणि से कमच्छा, रथयात्रा होते हुए सिगरा, साजन की ओर जाने वाला मार्ग दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक बंद रहेगा।।।
RELATED ARTICLES

Most Popular