ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : राकेश निषाद

बनारस। वाराणसी अनेक स्वादिष्ट भोजन के लिए पूरे विश्व में मशहूर है. वहीं दूरदराज से आने वाले पर्यटक जब काशी पहुंचते हैं तो वह यहां के लजीज स्वादिष्ट चाट गोलगप्पा को खाना नहीं भूलते. इसी क्रम में गिरजाघर गदौलिया मार्ग पर मशहूर काशी चाट भंडार की दुकान पर भारी भीड़ लगती है. वहीं 20 जनवरी के दिन वाराणसी पुलिस के सीनियर अधिकारी पैदल गश्त पर निकले थे, इसी दौरान शहर के मशहूर चाट के दुकानदार पर वह भड़क उठे.
पैदल गश्त पर निकले पुलिस अधिकारी तो पड़ी नजर
दरअसल वाराणसी के गिरजाघर गदौलिया क्षेत्र में स्थित काशी चाट भंडार आम पर्यटकों में काफी चर्चित है. काशी आने वाले लोग इस चर्चित दुकान पर रुककर गोलगप्पा और चाट खाना काफ़ी पसंद करते हैं. इसी दुकान से सीधा मार्ग गंगा घाट और एक मार्ग काशी विश्वनाथ धाम की तरफ जाता है. दुकान में अंदर बैठने के साथ-साथ लोग बाहर वाहन खड़ा करके भी भारी संख्या में जलपान करते देखे जाते हैं. इसी बीच वाराणसी अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस. चनप्पा काशी जोन के पुलिस अधिकारियों के साथ पैदल गश्त करने निकले थे. तभी उनकी नजर दुकान पर लगने वाली भीड़ पर पड़ी, जो मुख्य मार्ग का आवागमन प्रभावित कर रही थी।
अगर आवागमन हुआ बाधित तो आप होंगे जिम्मेदार – पुलिस
प्रमुख सड़क पर आवागमन बाधित होता देख अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चनप्पा भड़क उठे. उन्होंने पुलिस कर्मियों से दुकानदार को बुलवाकर जमकर क्लास लगाई. दुकानदार से उन्होंने कहा कि – आपके दुकान की वजह से अगर आवागमन बाधित होता है तो यह आपकी जिम्मेदारी है. और यह सिर्फ एक दिन की बात नहीं है अगर नियमित ऐसा होता है तो निश्चित ही इस पर जवाबदेही और जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. इसलिए वाहन खड़ा करने से लेकर लोगों के खाने के लिए भी एक उचित व्यवस्था होनी चाहिए और अगर अब दोबारा आवागमन बाधित होता है तो जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.