ब्यूरो रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

बलिया । उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का शुभारंभ 15 दिसंबर रविवार से शुरू हो चुका है। योजना के तहत बकायेदार उपभोक्ताओं को राहत देने और बिजली बिल विवादों का समाधान प्रदान करने का उद्देश्य है। प्रबंध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने सोमवार को रसड़ा -पकवाइनार चौराहे पर लगे OTS योजना कैंप का हाल जाना।
इसके साथ ही क्षेत्र के विभिन्न ओटीएस कैंप और विभागीय कैश काउंटरों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिलाने के लिए सक्रिय प्रयास करें। इस दौरान अधिशासी अभियंता अभिषेक यादव, जेई श्रीकांत विश्वकर्मा सहित अन्य विद्युतकर्मी मौजूद रहे।