ब्यूरो रिपोर्ट: रवि प्रताप आर्य

बलिया : शनिवार को रसड़ा नगर का अति प्राचीनतम प्यारेलाल चौराहे पर गोलंबर बनाए जाने की मांग के मद्देनजर एनएचआई आजमगढ़ की टीम ने प्यारेलाल चौराहा बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों संग चौराहे के चारों तरफ गहन परीक्षण कर हकीकत सको जाना। गोलबंर बनाए जाने के लिए टीम द्वारा जांच पड़ताल के दौरान व्यापारियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।

सालों पहले पीडब्लूडी विभाग द्वारा चंद्रशेखर आजाद चौराहे से लेकर कोटवारी मोड़ तक डिवाइडर बना दिए जाने से सड़क तो सुगम हो गई लेकिन प्यारेलाल चौराहे पर डिवाइडर की वजह से इसका वजूद समाप्त हो गया। जिसके चलते जहां आम यात्रियों को भारी दुश्वारियां उठानी पड़ रही है वहीं मूल रूप से स्टेशन रोड के व्यापारियों का कारोबार मंदा हो चला है। जिसको लेकर प्यारे लाल चौराहा

बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक वशिष्ठ नारायण सोनी सहित दिनेश वर्मा, जवाहर लाल गुप्ता, बृजेश सोनी आदि के नेतृत्व में जिलाधिकारी, परिवाहन मंत्री, मुख्यमंत्री आदि को पत्रक देकर लोकतांत्रतिक तरीके से अपने इस मांग को पूर्ण कराने की मांग को लेकर संघर्षरत हैं। इस आंदोलन में व्यापारिक संगठन के लोग सुरेशचंद जयसवाल, श्याम कृष्ण गोयल, इकबाल अंसारी व अविनाश सोनी सहित व्यापारिक संगठन के अन्य पदाधिकारी भी सम्मिलित हैं।
