रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य
बलिया। रसड़ा तहसील भवन में उपनिबंध कार्यालय को स्थानांतरण की मांग को लेकर जारी तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का धरना बुधवार को भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने उपनिबंध कार्यालय के स्थानांतरण को तहसील भवन में शिफ्ट किए जाने के लिए अपनी संघर्ष की रूप रेखा भी तैयार कर ली है।
वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुए धरना-प्रदर्शन में निर्णय लिया गया कि 10 नवम्बर तक धरना यथावत चलता रहेगा तथा दिनांक 11 से 13 नवम्बर तक तहसील मुख्यालय का संपूर्ण तालाबंदी किया जायेगा। इसके बावजूद भी मांग पूरी नहीं हुई तो 18 नवम्बर को रसड़ा-नगरा मार्ग के तहसील मोड़ पर अधिवक्ता चक्का जाम करने को विवश होंगे। धरना में एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिश नारायण सिंह, त्रिलोकी सिंह, सुभाष यादव, देवेंद्र सिंह, हंसनाथ सिंह, निश्चल सिंह, मणिंद्र कुमार, अंशुल तिवारी सहित आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।