ब्यूरो रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

बलिया। इमामिया इंटरमीडिएट कालेज रसड़ा में शनिवार को हाईस्कूल व इंटर के मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद रसड़ा के अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल ने माल्यार्पण कर मेडल पहनाकर सम्मान से नवाजा। इसमें विद्यालय की खुशी चौहान, डिंपल यादव, आमरिन परवीन तथा तथागत मौर्या, सृष्टि गुप्ता, खुशी सिंह, आदित्य, अनु यादव, प्रीति कुमारी, नफीसा अमीन, अभिनव यादव, सबा परवीन, कृष्ण सोनी, पलक शर्मा, रूबाली वर्मा, अमोल प्रजापति तथा आर्य गुप्ता को भी सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि छत्र-छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन किया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि विद्यालय के विकास के लिए पालिका प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। प्रबंधक मुजतबा हुसैन ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के वकील अहमद, प्रशासनिक अधिकारी सैय्यद अहमद, उप प्रशासनिक अधिकारी अंजनी कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य सैय्यद सबीह अब्बास, अशद अली, बब्लू अंसारी सहित अन्य लोगों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन असगर अली ने किया।