ब्यूरो चीफ : गौरव गुप्ता

चंदौली । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प ‘अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन’ द्वारा 22 जनवरी से निकाली गई ‘राष्ट्रीय एकात्मकता यात्रा’ के अंतर्गत पूर्वोत्तर के 25 प्रतिनिधि विद्यार्थी गुरूवार की शाम
पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचे, जहां उनका अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया और उन्हें वाराणसी लाया गया। इन प्रतिनिधियों को वाराणसी में कार्यकर्ताओं के परिवारों के साथ रखा जाएगा, जिससे उन्हें उत्तर भारत की विशिष्ट पद्धति से परिचित कराया जा सके। इस दौरान वे वाराणसी की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को जानने का अवसर प्राप्त करेंगे। गौरतलब है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अंतर-राज्य छात्र जीवन दर्शन (SEIL) यात्रा की शुरुआत सन् 1966 में हुई थी, जिसे हर वर्ष अभाविप द्वारा आयोजित किया जाता है।

इस यात्रा के माध्यम से पूर्वोत्तर के विभिन्न जनजातियों के विद्यार्थियों को देश के विभिन्न प्रदेशों का भ्रमण करने का अवसर मिलता है, जहां वे देश की सांस्कृतिक एकता, भाषाई विविधता और शैक्षणिक परिवेश को समझते हैं। 22 जनवरी से 13 फरवरी 2025 तक आयोजित “राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा 2025 में पूर्वोत्तर भारत के 256 छात्र एवं छात्राएं शेष भारत का भ्रमण करेंगे। इनमें से पूर्वोत्तर के 25 विद्यार्थियों का एक समूह वाराणसी की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक विरासत का अनुभव करेगा। इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ मंदिर और अन्य प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। साथ ही, वाराणसी के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों जैसे काशी हिंदू विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से भी उनका परिचय कराया जाएगा। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें उत्तर भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक दिखाई जाएगी।

इस समूह में मणिपुर से 3, मेघालय से 4, नागालैंड से 2, असम से 3, त्रिपुरा से 3, मिजोरम से 4, अरुणाचल प्रदेश से 4 और सिक्किम से 2 विद्यार्थी प्रतिनिधि शामिल हैं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, काशी प्रांत के प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने आए हुए प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा, “अभाविप द्वारा चलाई जा रही ‘राष्ट्रीय एकात्मकता यात्रा’ के माध्यम से पूर्वोत्तर से आए प्रतिनिधि विद्यार्थियों को शेष भारत की संस्कृति को जानने का अवसर मिलेगा। वाराणसी में आए हुए समूह का अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया है और आगामी पांच दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें उत्तर भारत, विशेष रूप से वाराणसी की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत से परिचित कराया जाएगा। पूर्वोत्तर से आए प्रतिनिधि यहां कार्यकर्ताओं के परिवार में रहकर यहाँ के लोगों से जुड़ेंगे के स्थान पर आपसी मेल जोल बढेगा, आत्मीयता बढ़ेगी राष्ट्रीय एकीकरण की भावना बढ़ेगी।”

जिसमें मुख्य रूप से काशी प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष जी, प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत राय, शिवबाबू चौधरी, द्वय जिला संगठन मंत्री प्रकाश शुक्ला,प्रांत सहमंत्री नमन श्रीवास्तव,काशी महानगर संगठन मंत्री शिवम सिंह,जिला प्रमुख अतुल सिंह,विभाग संयोजक विशाल जायसवाल ,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मनीष यादव ,अमन ,नमन ,निमेश,निखिल,रिना राय,,कल्याणी मिश्रा,डिम्पल सिंह,नगर उपाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी,नगर सहमंत्री अनुप पटेल व वीके राँय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।