ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : रोहित गुप्ता

वाराणसी: शहर में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देशन में अतिक्रमण हटाओ अभियान तेजी से जारी है। सोमवार को नदेसर चौराहे से लेकर घौसाबाद चौकाघाट तक यह अभियान चलाया गया। इसके अलावा दशाश्वमेध, गोदौलिया जैसे भीड़ वाले स्थानों पर भी पुलिस ने अतिक्रमणकारियों को हटाकर सड़क खाली कराया। इस दौरान पुलिस टीम ने सड़कों पर अवैध कब्जों को हटाने के साथ-साथ सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को कड़ी चेतावनी दी।
नदेसर पर चले अभियान का नेतृत्व एसीपी विदुष सक्सेना ने किया। उनके साथ कैंट थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा, इंस्पेक्टर क्राइम संतोष पासवान, नदेशर चौकी प्रभारी विकास सिंह, और फूलवरिया चौकी प्रभारी आकाश सिंह ने मोर्चा संभाला। अभियान में ट्रैफिक पुलिस और अतिरिक्त पुलिस बल भी मौजूद रहा।
अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने, चालान काटने और सामान जब्त करने जैसी सख्त कार्रवाई की। सड़क किनारे कार बाजार लगाने वाले डीलरों और दुकानदारों को भी चेतावनी दी गई।
पुलिस ने लाउड हेलर के जरिए दुकानदारों और स्थानीय लोगों से अपील की कि वे सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने में सहयोग करें। पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।।।