HomeUncategorizedव्यापार कल्याण समिति रसड़ा ने ईमेल एवं पत्रक के जरिये साप्ताहिक बन्दी...

व्यापार कल्याण समिति रसड़ा ने ईमेल एवं पत्रक के जरिये साप्ताहिक बन्दी से की छूट की मांग

रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

बलिया। नवरात्रि, मेला एवं त्योहारों को देखते हुए व्यापार कल्याण समिति रसड़ा के संरक्षक सुरेश चन्द ने जिलाधिकारी बलिया को मेल द्वारा एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी रसड़ा को पत्रक देकर अष्टमी, धनतेरस से दीपावली एवं सूर्य षष्ठी पर्व के दिन दुकानों को साप्ताहिक बन्दी के दिन दुकान खोलने हेतु अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया है। उल्लेखित किया है कि रसड़ा की रामलीला “अयोध्या शोध संस्थान” द्वारा पुरस्कृत एवं वर्ल्ड हेरिटेज की सूची में शामिल है।

अष्टमी से लेकर दशहरा तक इन तीन दिनों में मेलार्थियों की भीड़ लाखों में होती है। मेला में दूसरे प्रदेशों से भी दुकानदार अपनी दुकान लेकर आते हैं। स्थानीय दुकानदार भी मेले में अपनी दुकानों में माल सजाकर रखते हैं। पाण्डालों में मां दुर्गा की झांकी का दर्शन-पूजन कर मेला का आनंद लेते है और अपने पसन्द की सामानों की खरीदारी मेला और नगर की दुकानों से करतें हैं।

आधी रात तक चहल-पहल रहती है। धनतेरस से दीपावली एवं सूर्य षष्ठी पर्व पर बाजार में बहुत भारी भीड़ रहती है। ऐसे में दुकानों को खोले जाने की अनुमति दिया जाना आवश्यक है। नगरपालिका परिषद रसड़ा के अध्यक्ष को भी आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्रक दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular