HomeUncategorizedरसड़ा सीओ मु. फहीम कुरैशी के कार्यकाल में गिरा अपराध का ग्राफ,...

रसड़ा सीओ मु. फहीम कुरैशी के कार्यकाल में गिरा अपराध का ग्राफ, व्यापारी स्वयं को महसूस करते हैं सुरक्षित

ब्यूरो रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

बलिया। खाकी वर्दी जिस तन पर चढ़ती है वो तन पूरे मनोयोग से वर्दी व वतन के मान -सम्मान को समर्पित हो जाता है। निष्पक्ष भाव से वर्दीधारी, जनता व मुल्क की हिफाज़त करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। खाकी वर्दीधारी, माघ-पूस की अँधेरी रात, ज्येष्ठ -आषाढ़ की धूप और लू, सावन-भादों की चढ़ी हुई नदी और नाले, किसी की परवाह नहीं करते वो अपने कर्तव्य पूर्ति के लिए किसी भी वक़्त तैयार रहते हैं। ये बातें क्षेत्राधिकारी रसड़ा पर सटीक बैठती है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि उनके कर्तव्य आचरण, निष्पक्ष कर्म,जनता के प्रति मृदुल स्वभाव व सर्कल रसड़ा की जनता स्वयं कह रही है। पुलिस अधिकारी मु. फहीम कुरैशी लगभग पिछले दो वर्ष से रसड़ा सीओ का कमान संभाल रहे हैं। इनके कुशल पर्यवेक्षण में कई वांछित अभियुक्त सलाखों के पीछे गए तो क्षेत्र में अपराध का ग्राफ भी गिरा । इस यंग पुलिस अफसर का अपराधियों में ख़ौफ़ इतना कि कईयों ने क्षेत्र भी छोड़ दिया है।

रसड़ा सीओ मु. फहीम कुरैशी जनता की नज़रों में सच्चे हीरो बन चुके हैं। कुरैशी साहब के नेतृत्व में हाल ही में सभी पर्व सकुशल संपन्न हुए हैं। सीओ रसड़ा की कुशाग्रता व कुशल नेतृत्व की वजह से पर्व व त्योहारों में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो सका। शांति व सौहार्दपूर्वक समस्त पर्व बीते। बात करें व्यापारी वर्ग की तो मु. फहीम के कार्यकाल में व्यापारी समाज़ स्वयं को सुरक्षित व सशक्त महसूस कर रहा है।

व्यापार कल्याण समिति के संरक्षक सुरेशचंद जायसवाल का कहना है कि रसड़ा क्षेत्राधिकारी फहीम साहब के कार्यकाल में व्यापारी समाज निश्चिंत होकर अपना व्यापार कर रहा है। किसी भी व्यापारी के साथ कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है और ना ही होगी क्योंकि रसड़ा सीओ के नाम से अपराधी थर-थर काँपते हैं। ऐसे अफसर विरले ही मिलते हैं। रसड़ा उप पुलिस अधीक्षक मु. फहीम कुरैशी के कुशल मार्ग दर्शन में रसड़ा क्षेत्र शांति -सुकून से सांसे ले रहा है। अपने पदीय कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने वाले ऐसे ईमानदार व जांबाज पुलिस अफसर को प्रणाम है।

RELATED ARTICLES

Most Popular