HomeUncategorizedरसड़ा कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न, शरारती तत्वों से सख्ती...

रसड़ा कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न, शरारती तत्वों से सख्ती से निपटेगा प्रशासन

रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

बलिया : रसड़ा कोतवाली में शनिवार को अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें रामलीला कमेटी, दुर्गा पूजन समितियों के पदाधिकारी शामिल रहे। दुर्गापूजनोत्स को लेकर अपर जिलाधिकारी ने समितियों को निर्देशित किया कि शांति पूर्वक पूजा-अर्चन में सभी सहयोग करें तथा डीजे का प्रयोग हर हाल में सीमित रखें, पंडालों में आस्था का पूरा ख्याल रखें। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने सख्त हिदायत दिया कि दुर्गा पूजनोत्सव व मेला के कार्यक्रम में खलल डालकर अशांति फैलाने वाले शरारती तत्वों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा।

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:2607639,”total_draw_actions”:4,”layers_used”:2,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{“draw”:1},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:true,”containsFTESticker”:false}

उन्होंने इस पूजनोत्सव को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने में सभी से सहयोग की अपील की। एसडीएम संजय कुमार कुशवाहा, कोतवाल रत्नेश सिंह, सीटी इंचार्ज बीबी सिंह आदि अधिकारी सहित भारी संख्या में पूजा समितियों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular