HomeUncategorizedमांगलिक कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग से महिला की मौत, आरोपी फरार, मातम...

मांगलिक कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग से महिला की मौत, आरोपी फरार, मातम में बदली खुशियां

ब्यूरो रिपोर्ट : अमर नाथ साहू

वाराणसी: दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के देवनाथपुरा में मंगलवार रात खुशी का माहौल अचानक मातम में बदल गया। एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से डांस कर रही महिला की मौत हो गई।*हर्ष फायरिंग से हादसा…*कच्ची बाग की रहने वाली निशि इलाही अपने भाई आमिर इलाही के देवनाथपुरा स्थित ससुराल में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। आमिर ने अवैध पिस्टल से फायरिंग शुरू की। पहले मिस फायर के बाद उसने बार-बार ट्रिगर दबाया, जिससे पिस्टल के चैंबर में फंसा कारतूस अचानक फायर हो गया। गोली सीधे निशी के सीने में जा लगी।

घटना के तुरंत बाद निशी को कबीरचौरा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।*घटना के बाद अफरा-तफरी…*फायरिंग के बाद कार्यक्रम स्थल पर हड़कंप मच गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। मृतका के परिजन शव लेकर घर चले गए, लेकिन पुलिस ने बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की सूचना मिलने पर दशाश्वमेध और जैतपुरा थाने की पुलिस ने मौके पर जांच की। डीसीपी काशी गौरव बंसवाल, एसीपी प्रज्ञा पाठक और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली। निशी के पति मोहम्मद अली की शिकायत पर आमिर इलाही के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।*आरोपी अब भी फरार…*पुलिस आमिर इलाही और घटना में इस्तेमाल पिस्टल की तलाश कर रही है। आरोपी अभी तक गिरफ्त में नहीं आया है। एसीपी प्रज्ञा पाठक ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular