अमर नाथ साहू : ब्यूरो चीफ
वाराणसी। प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज के नेतृत्व में थाना चेतगंज पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत मु.अ.सं. 184/2024 धारा 317(2) बीएनएस, 35 बीएनएसएस से संबंधित अभियुक्त विपिन उर्फ भुल्लन पुत्र टिरू निवासी मुक्ति मिशन हास्पिटल के पास शीतला माई मन्दिर रसूलगढ़ थाना सारनाथ जनपद वाराणसी को चोरी की मोटर साइकिल के साथ कबाड़ मंडी के पास स्थित देसी शराब की दुकान के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की है।
चेतगंज पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
आपको बताते चलें कि 19 नवम्बर को थाना चेतगंज पुलिस को मुखबीर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मुखबिर खास ने आकर बताया की एक व्यक्ति चोरी की बाइक के साथ कबाड़ मंडी के पास स्थित देसी शराब की दुकान के पास खड़ा है। इस सूचना पर थाना चेजगंज पुलिस । कां० अभिषेक कुमार गौड़ को वीडियो बनाने के लिये नियुक्तकर हम पुलिस बल छुपते छुपाते हुए संदिग्ध व्यक्ति की तरफ आगे बढ़कर हम पुलिस वाले एक बारगी दबिश देकर हिकमतअमली का प्रयोग करते हुए संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना विपिन उर्फ भुल्लन पुत्र टिरू निवासी मुक्ति मिशन हास्पिटल के पास शीतला माई मन्दिर रसूलगढ़ थाना सारनाथ जनपद वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष बताया पूछने पर बता रहा है कि साहब मैं जिस बाइक पर मैं बैठा हूँ यह बाइक गाजीपुर से चोरी किया हूँ जिसे आज मैं यहां पर बेचने के लिए लाया था बरामद मोटरसाइकिल को चेक किया गया तो पकड़े गए व्यक्ति द्वारा प्रयोग की जा रही गाड़ी हीरो स्प्लेंडर प्लस है जिसका चेचिस नंबर- MBLHAW080KHB63859 व इंजन नं. HA10AGKHBA6421 है, गाड़ी का रंग काला है। तथा नंबर प्लेट पर मोटरसाइकिल संख्या UP61AN 8146 अंकित है। पकड़े गए व्यक्ति से बरामद मोटर साइकिल के संबंध में कागजात की मांग की गई तो किसी भी प्रकार के कागजात् को दिखाने से कासिर रहा। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 184/2024 धारा 317(2) बीएनएस व 35 बीएनएसएस पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
श्री दिलीप कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक चेतगंज कमि० वाराणसीउ0नि0 अभिषेक कुमार त्रिपाठी क्राइम टीम थाना चेतगंज कमि० वाराणसीउ0नि0 अरूण कुमार चौकी प्रभारी लहुराबीर थाना चेतगंज कमि) वाराणसीका0 अभिषेक कुमार गौड़ थाना चेतगंज कमि० वाराणसीका0 जितेन्द्र कुमार थाना चेतगंज कमि० वाराणसी