HomeUncategorizedखाटू श्याम का मनाया जन्मोत्सव, भजन और शोभा यात्रा में उमड़े भक्त

खाटू श्याम का मनाया जन्मोत्सव, भजन और शोभा यात्रा में उमड़े भक्त

ब्यूरो रिपोर्ट : अमर नाथ साहू

वाराणसी: देवोत्थान एकादशी के अवसर पर श्री श्याम मंडल की ओर से लक्सा स्थित श्री श्याम मंदिर में खाटू श्याम का जन्म उत्सव भव्यता से मनाया गया। इस उत्सव में श्री श्याम प्रभु की रंग-बिरंगे फूलों से अलौकिक झांकी सजाई गई। रात्रि 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने “हारे का सहारा”, “मोर छड़ी लहराई रे”, “सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है” जैसे एक से बढ़कर एक भजनों का गायन किया।रात्रि 12 बजे प्रभु का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।

साथ ही मक्खन मिश्री का भोग लगाया गया, जिसे भक्तों में वितरित किया गया। उत्सव के पूर्व, 11 दिवसीय निशान शोभा यात्रा का समापन हुआ। श्याम ध्वजा शोभा यात्रा पातालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर बुलानाला, चौक, बांस फाटक, गोदौलिया, गिरजाघर से होते हुए श्री श्याम मंदिर पर समाप्त हुई।शोभा यात्रा में महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने श्याम ध्वजा लेकर हिस्सा लिया। यात्रा के दौरान भक्त कृष्ण रूपी श्याम प्रभु की फूलों से सजी झांकी और राधा-कृष्ण, शंकर-पार्वती, गणेश जी की जीवंत झांकी के साथ आगे बढ़ रहे थे। भक्तों ने पूरे मार्ग में प्रभु की आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया। आयोजन में दीपक बजाज, अजय खेमका, संदीप शर्मा सहित कई पदाधिकारी और श्रद्धालु शामिल हुए।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular