रिपोर्ट : अंजनी कुमार तिवारी
बलिया। रसड़ा – पकवाइनार स्थित इंद्रासन मेमोरियल जनसहयोग कॉलेज में बाल मेला आयोजित किया गया। कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने इस बाल मेले में भाग लिया। इसमें बच्चों ने अपने स्टाल पर स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाएं।कॉलेज के प्रबंधक विनय कुमार सिंह ने फीता काटकर बाल मेले का शुभारंभ किया। । इस अवसर पर कालेज – प्रधानाचार्य रजत तिवारी ने कहा कि बाल मेले के कई उद्देश हैं। इसमें बच्चों को मनोरंजन के साथ ही व्यवसाय का तरीका भी याद होता है। क्योंकि इसकी जानकारी हर बच्चे को होना जरूरी है। 9वीं से 12वीं तक के बालक व बालिकाओं ने कई प्रकार के व्यंजन बनाए। जिसमें प्रमुख रूप से जलेबी, पानीपूरी, मोमो, नूडल्स, पकौड़ी, स्प्रिंग रोल, समोसा ब्रेड पकौड़ा, वेज कॉकलेट सहित बहुत सारे व्यंजन रहे। सभी पालकों व आमजनों ने व्यंजनों का आनंद लिया। बाल मेले के समय विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया।