यूपी हेड : अमर नाथ साहू

वाराणसी। प्रमुख समाजसेवी व काशी निवासी स्व. प्रेमचंद जी की 21वीं पुण्यतिथि पर सामाजिक व पारिवारिक लोगों ने समाज सेवा कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व. प्रेमचंद जी की पुण्यतिथि पर पुत्र रजनीश कन्नौजिया के नेतृत्व में जरूरतमंदों को अन्नदान व भीषण गर्मी में राहगीरों को शीतल शरबत पिलाने के साथ -साथ सपरिवार भारतीय सेना को समर्पित रक्तदान कर अपने दिवंगत पिता को नमन किया।

रजनीश कन्नौजिया ने बताया कि समाज सेवा का गुण व संस्कार उन्होंने अपने पिता श्री से ही सीखा है। समाज राष्ट्र की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। बताया कि पिता जी का कहना था कि पहले देश पूजा फिर देव पूजा। राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिएअपना सर्वस्व अर्पण- समर्पण कर देना चाहिए।

इस आयोजन में गुलशन ,आशीष,उत्कर्ष चौधरी,आदित्य चौधरी व रक्तदाता सत्यप्रकाश आर्य की विशेष सहभागिता रही।
