यूपी हेड : अमर नाथ साहू
ब्यूरो चीफ : रोहित चौरसिया

वाराणसी। मंडुवाडीह थाने से लगभग 200 मीटर की दूरी पर सरकारीपुरा स्थित पांच मंजिला मकान में मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री का अवैध धंधे की धरपकड़ से हड़कंप मच गया। शुक्रवार को एसीपी गौरव कुमार ने जिस तस्कर अनिकेत को गांजा के साथ दबोचा था उसने मंडुवाडीह में सप्लाई दिए जाने का इनपुट दिया। अनिकेत से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की और उसका मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया तो पता लगा कि वह किसी के लिए मादक पदार्थों की सप्लाई का काम करता है। इसका खुलासा तब हुआ।
इसके बाद शनिवार को पुलिस अफसरों ने सर्विलांस से लोकेशन खंगाली और ड्रोन से जांच कराई तो ड्रोन में संदिग्ध तस्वीरें कैद हुई। इसमें शराब, चरस, गांजा समेत कई तरह के नशीले पदार्थों की तस्करी की बात सामने आई। इसके बाद टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी और एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी और एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने छापा मारा। ड्रोन से तलाशी अभियान चलाया तो दो भाई गिरफ्त में आ गए। दोनों के पास से बड़ी संख्या में मादक पदार्थ बरामद हुए हैं।
सर्विलांस की मदद से संकरी गली में पहुंची पुलिस
पुलिस सर्विलांस की मदद से सरकारीपुरा स्थित संकरी गली में पहुंची। वहां लगभग 800 वर्गफीट में बने पांच मंजिला मकान के अंदर मौजूद लोगों ने सीसी कैमरे से बाहर का नजारा देख कर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इस पर पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद रात भर घर की पहरेदारी की। मकान में रहने वाले लोगों ने अपनी जान-पहचान के वकीलों को बुला लिया। शनिवार को वकीलों और पुलिस के बीच कहासुनी हुई। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एडीसीपी काशी जोन ने कहा कि अगर मकान के अंदर के लोग बाहर नहीं आएंगे तो पुलिस को दूसरा तरीका अपनाना होगा।

ड्रोन में शराब और गांजा नष्ट करते दिखे संदिग्ध
पुलिस ने ड्रोन उड़ा कर मकान की पांचवीं मंजिल को देखा तो सामने आया कि भवन स्वामी कुछ सामग्री नष्ट करने का प्रयास कर रहा है। साथ ही, अपने मोबाइल फोन को भी वह छत से नीचे फेंकता हुआ दिखा। कड़ी मशक्कत के बाद जब पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो अंदर से देवेंद्र मिश्रा और महेंद्र मिश्रा निकले। दोनों ने खुद को चौक क्षेत्र निवासी सगा भाई बताया। हालांकि पुलिस को दोनों भाइयों द्वारा बताए गए पते पर संदेह है।

शुक्रवार को पकड़ा गया था तस्कर तब खुला राज
शुक्रवार को एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने लकड़मंडी चौराहे पर चंदौली के एकौनी निवासी अनिकेत चौहान को पकड़ा। पक अनिकेत के पास से 12 पुड़िया गांजा, 10 पुड़िया हेरोइन, दो पुड़िया कोकीन, दो आईफोन और केटीएम बाइक बरामद हुई। एसीपी अनिकेत को गांजा के साथ दबोचा था उसने मंडुवाडीह में सप्लाई दिए जाने का इनपुट दिया था।

एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. ने बताया कि दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए चेतगंज थाने ले जाया गया है। फिलहाल यह सामने आया है कि दोनों वर्ष 2018 से मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। उनके खिलाफ वाराणसी के अलावा लखनऊ, सुल्तानपुर सहित अन्य जिलों में मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री के आरोप में मुकदमे दर्ज हैं।