यूपी हेड : अमर नाथ साहू
मण्डल ब्यूरो : रोहित गुप्ता

वाराणसी: ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के छात्र हेमंत पटेल की गोली मारकर हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में रविवार देर रात शिवपुर के थाना प्रभारी उदयवीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया। घटना की निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन कर दिया है।
एसआईटी की कमान डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल को सौंपी गई है, जबकि एडीसीपी वरुणा नीतू और एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार को सदस्य बनाया गया है। इस टीम को आरोपियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इस मामले में अपना दल (सोनेलाल), अपना दल (कमेरावादी) और समाजवादी पार्टी समेत कई राजनीतिक दलों ने सक्रियता दिखाई और निष्पक्ष जांच व कड़ी कार्रवाई की मांग की। भाजपा नेताओं ने भी घटना पर नाराजगी जताई थी।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एएचटीयू के प्रभारी विजय कुमार शुक्ला को शिवपुर का नया थाना प्रभारी नियुक्त कर दिया है। वहीं, मृतक हेमंत के पिता ने पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर न्याय की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। पुलिस आयुक्त ने निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया था।।।