ब्यूरो रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

बलिया । रसड़ा बाजार में एक बार फिर सड़कों और पटरियों पर जगह-जगह ठेला लगाकर दुकानें लगाने की वजह से जाम की समस्या खड़ी हो गई है। इससे लोगों को घंटों जाम में फंसकर जूझना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि सुबह दस बजे से ही दोपहर बाद तक अस्पताल गेट से मुंसफी मोड़ और सदर बाजार में सड़क से लगायत दोनों पटरियों पर ठेला वालों के कब्जा के साथ ही अन्य दुकानों के सामने अतिक्रमण कर देने से आये-दिन घंटों जाम की झाम में लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब हो कि रसड़ा थाना कोतवाली व नगर पालिका कार्यालय से महज कुछ ही दूरी पर मुंसिफ तिराहा है। जिसके पास अवैध रूप से फल विक्रेताओं ने अपना दुकान जमा रखा है। सड़क के किनारे सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण कर स्थाई रूप से ठेले पर फल की दुकानें सजी पड़ी हैं। रसड़ा शहर का सबसे व्यस्ततम तिराहा होने के नाते इन अतिक्रमणकारियों की वजह से आए दिन घंटों जाम लगा रहता है। वहीं नगर पालिका की नाली की पटरियों पर तो सड़क के किनारे पैदल मार्ग पर अति अतिक्रमण होने की वजह से बाज़ार में बच्चे,बूढ़े और महिलाओं को पैदल चलने में काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ती है। सनद हो कि मुंसिफ तिराहा के ठीक बगल में रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। जहां पर एंबुलेंस को पहुंचने के लिए घंटों जाम में फसना पड़ता है।

अतिक्रमणकारियों की वजह से जाम की भयंकर स्थिति हमेशा पैदा होती रहती है। जिसमें स्कूल वाहन, एंबुलेंस जैसी महत्वपूर्ण वाहनें घंटों फंसी रहती है। नगर के सम्भ्रांत लोगों का कहना है कि सरकारी जमीन पर अवैध रुप से सजी़ फलों की दुकानों की वजह से जाम व वाहन खड़ा करने जैसे फजीहत से सामना करना पड़ता है। आम लोगों का यह आरोप है कि अतिक्रमणकारियों द्वारा अफसरों को सेब ,संतरे इत्यादि फल खिलाए जाते हैं तभी तो इतने दिनों से अवैध दुकानों को हटाने की मांग का अब तक कोई फल नहीं आया। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द अतिक्रमणकारियों को हटाया जाय नहीं तो आंदोलन पर बाध्य होंगे।

मुंसिफ मस्जिद के ठीक सामने सड़क पर लगाता है ठेला
रसड़ा। मुंसिफ तिराहे पर स्थित मुंसिफ मस्जिद के प्रवेश द्वार से लगायत सड़क पर फल विक्रेता ठेला लगाकर आवागमन के मार्ग को बाधित करता रहता है। स्थाई रूप से लग रहे इस ठेले की वजह से भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है।
अब नहीं हो रही है अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्यवाही
रसड़ा। मुंसिफ तिराहे पर सड़क किनारे फुटपाथ पर फल विक्रेताओं ने अवैध रूप से अपना कब्जा जमा रखा है। नाली की पटरियों पर तो कहीं पैदल मार्ग पर ठेले पर स्थाई रूप से फल बेचा जा रहा है। जिसकी वजह से हर घंटे ,घंटों चलने वाली जाम लग जाती है। संबंधित विभाग व नगर पालिका परिषद रसड़ा की लापरवाही की वजह से इन अतिक्रमणकारियों का हौसला बुलंद है। जिसकी वजह से स्कूल वाहन व एंबुलेंस घंटों जाम में फंसे रहते हैं।

भीषण गर्मी -भीषण जाम, क्या फेल है इंतजाम?
रसड़ा। अभी मई का महीना शुरू भी नहीं हुआ कि मौसम ने अपना रूप -रंग तेज़ी से बदलना शुरू कर दिया है. चिलचिलाती धूप आम से लेकर खास वर्ग सहित पशु, जीव -जंतु सबको खासा परेशान कर दिया है। वहीं रसड़ा के मुंसिफ तिराहे व मुंसिफ मस्जिद से लगायत अवैध ठेला फल -दुकानदारों द्वारा स्थाई रूप से ठेला लगाकर आवागमन को बाधित कर दिया गया है। जिसकी वजह से बच्चें- बूढ़े सभी भीषण गर्मी में भीषण जाम में घंटों फसें रहते हैं।