HomeUncategorizedनाइट मार्केट में भीषण आग, अफरा-तफरी के बीच दमकल ने पाया काबू.

नाइट मार्केट में भीषण आग, अफरा-तफरी के बीच दमकल ने पाया काबू.

यूपी हेड : अमर नाथ साहू

वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कैंट इंग्लिशिया लाइन के पास स्थित नाइट मार्केट में शुक्रवार देर रात अचानक भीषण आग लगने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना पिलर नंबर 66 के समीप की बताई जा रही है, जहां एकाएक उठी लपटों हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर रवाना की गईं और कुछ ही देर में सिगरा पुलिस व रोडवेज चौकी की टीमें भी पहुंच गईं। आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि उसे काबू में करने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों के अनुसार, लपटें काफी ऊंची उठ रही थीं और कई मिनटों तक धुएं का गुबार छाया रहा।

दमकल विभाग की दो से तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। गनीमत रही कि इस आगजनी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular