HomeUncategorized6 महीने में विश्वविद्यालय बन जाएगा यूपी कॉलेज, प्रमुख सचिव ने किया...

6 महीने में विश्वविद्यालय बन जाएगा यूपी कॉलेज, प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण

यूपी हेड : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट: सत्यम् गुप्ता

वाराणसी: यूपी कॉलेज को 6 महीने में विश्वविद्यालय का दर्जा मिल सकता है। उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव एमपी अग्रवाल ने कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद नए पदों का सृजन होगा। वहीं कई नए विभाग भी खुल सकते हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 6 माह पहले यूपी कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की थी। ऐसे में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा शनिवार को कॉलेज पहुंचे। उन्होंने एक-एक कक्ष के मानचित्र देखे। वहीं भूमि और गाटा नंबर का अवलोकन किया। साथ ही तहसीलदार, लेखपाल और एसडीएम को बुलाकर इसकी ताकीद भी कराई।

उन्होंने कृषि संकाय, भौतिक विज्ञान विभाग, सारे लैब, स्वायल साइंस लैब, हॉर्टीकल्चर का भी निरीक्षण किया। मानचित्र देखने के बाद छात्र-छात्राओं से बातचीत की। वे 88 एकड़ में फैले कॉलेज का मानचित्र अपने साथ ले गए। किसी तरह की दिक्कत अथवा विवाद न हो, इसकी भी रिपोर्ट तलब की।

कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ ही स्टॉफ समेत बड़ी संख्या में नए पदों का सृजन होगा। नए विभाग भी खोले जाएंगे। विधि संकाय, नर्सिंग कॉलेज, पैरा मेडिकल और कंप्यूटर साइंस सेंटर आदि भी चलेंगे।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular