यूपी हेड: अमर नाथ साहू

वाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की मासिक बैठक प्रेम वाटिका विजयीपुरा कोनिया में महानगर,विधानसभा, वार्ड,स्तर के पदाधिकारी बंधुओ की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों की उपस्थिति के तहत श्री हनुमान केन्द्र महानगर,विधानसभा एवं हर वार्ड में चलाये जाये राष्ट्रीय संगठन महामंत्री माननीय. ईश्वरी प्रसाद जी ने बताया। प्रान्त संगठन महामंत्री काशी प्रान्त माननीय. संजय दुबे जी

अशोक सिंह जी प्रान्त महामंत्री अर्जुन मौर्या जी विभाग महामंत्री श्रवण मौर्या जी जिला अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद कार्यक्रम आयोजक संतोष निगम जी रहें। राष्ट्रीय बजरंग दल काशी रिंकू देववंशी जी जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष संतोष द्विवेदी पप्पू जी प्रदीप चौधरी जी विकास कुमार ( वि.के.) महामंत्री अभिषेक रघुवंशी मंत्री राहुल चौरसिया शिवा सोनकर राष्ट्रीय बजरंग दल काशी के पदाधिकारी नवनियुक्त हुए जीतेन्द्र जायसवाल महानगर मंत्री शहर दक्षिणी विधानसभा अध्यक्ष यथार्थ मौर्या महामंत्री आकाश सेठ मंत्री रवि सोनकर उत्तरी विधानसभा उपाध्यक्ष प्रखर मिश्रा शिवपुर विधानसभा मंत्री रोहित यादव वार्ड अध्यक्ष आयुष जी नवनियुक्त हुए।
