ब्यूरो रिपोर्ट : राहुल कुमार

बलिया : रसड़ा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सभा खड़सरा में डा. भीम राव अंबेडकर स्मारक परिसर में क्षेत्र पंचायत रसड़ा की तरफ से लगभग 10 लाख की लागत से जिग जैग इंटरलाकिंग पेवर्स एवं हाई मास्ट लाइट कार्य का लोकापर्ण सोमवार को मुख्य अतिथि विधायक उमाशंकर सिंह के अनूज रमेश सिंह ने पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रसड़ा सतीश सिंह के साथ शीलापट का अनावरण करके लोकापर्ण किया। इसके पूर्व उन्होंने डा. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित उन्हें भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात का आह्वान किया। आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए रमेश सिंह ने कहा कि रसड़ा विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक गांवों में निरंतर विकास को एक नया आयाम प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है

और आने वाले दिनों में कोई भी गांव विकास से अछूता नहीं रहेगा। उन्होंने गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए ग्राम प्रधानों से राजनीतिक प्रतिस्पर्धा को दरकिनार कर विकास की गति देने की अपील किया ताकि रसड़ा विधान सभा को विकास के क्षेत्र में एक नया आयाम तक पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर संत रविदास मंदिर खड़सरा के महंत संजय कुमार, राहुल कुमार, डा. मुकेश, मुन्ना राम, सीताराम, सचिन कुमार, विट्टु कुमार, गोलू कुमार, अर्जुन कुमार, रमेश सिंह, टिंकू, राजू कुमार, सुमंत कुमार, शैलेंद्र आदि मौजूद रहे। संचालन राहुल कुमार ने किया।