HomeUncategorizedकैंट पहुंचने के बाद नहीं भटकेंगे यात्री, काशी दर्शन की मिलेगी पूरी...

कैंट पहुंचने के बाद नहीं भटकेंगे यात्री, काशी दर्शन की मिलेगी पूरी जानकारी, शुरू हुई नई सुविधा

यूपी हेड : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : आशीष कुमार चौबे

वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रियों को काशी दर्शन के लिए भटकना नहीं होगा। उन्हें स्टेशन पर ही पूरी जानकारी मिलेगी। वालंटियर उन्हें काशी के दर्शनीय स्थलों के बारे में बताएंगे। साथ ही उनके ठहरने, खाने-पीने की सुविधा के साथ ही मेडिकल असिस्टेंस की जरूरतों को भी पूरा करेंगे। इस पहल से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

कैंट स्टेशन के पूछताछ काउंटर के पास जन सुविधा हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। यहां यात्रियों को होटल बुकिंग सुविधा, टैक्सी, लोकल ट्रांसपोर्ट सेवा, टूर एवं ट्रैवल्स पैकेज, मंदिर दर्शन की सुविधा और स्थानीय पर्यटन के बारे में गाइडेंस भी दिया जा रहा है। अगले चरण में 15 दिनों बाद यहां ट्राली सेवा और ह्वील चेयर सेवा भी शुरू की जाएगी। ट्राली सेवा का लाभ भारी सामान ले जाने के लिए किया जा सकता है। वहीं बीमार और अशक्त यात्रियों को ह्वील चेयर से मदद मिलेगी।

एडीआरएम लालजी चौधरी ने बताया कि पुराने टिकट काउंटर के पास जन सुविधा केंद्र शुरू किया गया है। इसका मूल उद्देश्य यात्रियों को ह्वील चेयर, मेडिकल असिस्टेंस उपलब्ध कराना है। इसके अलावा बुकिंग, होटल, ट्रैवल्स समेत सभी तरह की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया जनसुविधा केंद्र की टीम गाइड करेगी। इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। कहा कि यदि किसी यात्री को ह्वील चेयर अथवा मेडिकल सपोर्ट के लिए स्ट्रेचर आदि की जरूरत हुई तो वालंटियर के साथ यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा काशी में घाट और दर्शनीय स्थलों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह सुविधा पांच साल तक मिलती रहेगी।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular