ब्यूरो : अंजनी कुमार तिवारी

बलिया : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कोप गांव निवासी राम नवल प्रजापति 28 पुत्र दयाशंकर प्रजापति बलिया-मऊ रेलखंड के रसूलपुर गांव के समीप अमृतसर से जयनगर जा रही ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली । युवक के ट्रेन से कट जाने की सूचना मिलते ही आरपीएफ प्रभारी रसड़ा महिपाल सिंह सहित रसड़ा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव के शिनाख्त होने के बाद स्वजनों को सूचना देकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक किन परिस्थितियों में मौत को गले लगाया इसकी जांच में पुलिस जूट गई है।