HomeUncategorized1.09 करोड़ से बनेंगी दो सडकें, आवागमन में होगी सहूलियत

1.09 करोड़ से बनेंगी दो सडकें, आवागमन में होगी सहूलियत

यूपी हेड : अमर नाथ साहू
ब्यूरो चीफ : रोहित चौरसिया

वाराणसी: जिले में 1.09 करोड़ की लागत से दो सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इससे आवागमन में सहूलियत होगी। रोहनियां विधायक डा. सुनील पटेल ने शासन से मंडी परिषद की दोनों सड़कों की मरम्मत की मांग की थी।

मोहनसराय अदलपुरा मार्ग पर बहोरमपुर से नक्कूपुर सीमा तक एक किलोमीटर की सड़क का निर्माण 50 लाख की लागत से कराया जाएगा। वहीं रमसीपुर से अंबरपुर होते हुए पंचक्रोशी मार्ग देउरा पिच तक 1.30 किलोमीटर सड़क का निर्माण 59.01 लाख से कराया जाएगा।

पिछले दिनों रोहनियां विधायक ने शासन से इन सड़कों की मरम्मत की मांग की थी। शासन स्तर से सड़कों के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी गई है।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular