यूपी हेड: अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : आशीष कुमार चौबे

वाराणसी : काशी में 13.78 करोड़ की 6 परियोजनाओं की स्वीकृति मिली है। इससे पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाएगा। गंगा घाटों पर जेटी का निर्माण होगा। साथ ही अन्य काम कराए जाएंगे।
मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना, स्मार्ट सिटी योजना के साथ वाराणसी के विभिन्न घाटों पर पर्यटकों की सुविधा के लिए सात जेटी का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए पांच करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं।

माधोपुर स्थित शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर परिसार का सुंदरीकरण 96 लाख रुपये से कराया जाएगा। इसके लिए बजट स्वीकृत हो चुका है। पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि वाराणसी के थाई वट मंदिर पर 1.28 करोड़ से फसाड लाइटिंग कराई जाएगी।
कर्दमेश्वर महादेव मंदिर में लैंड स्केपिंग, पाथवे, रेलिंग, बेंच, तालाब सफाई समेत साइनेज आदि काम कराए जाएंगे। इसके लिए 4.86 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं।।।