यूपी हेड: अमर नाथ साहू
ब्यूरो चीफ: रोहित चौरसिया

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी काशी को 3880 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने 11 अप्रैल को आएंगे। राजातालाब के मेंहदीगंज में जनसभा में लगभग 50 हजार लोगों को संबोधित करेंगे। इसके पूर्व पीएम 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें बनकर तैयार 19 परियोजनाएं जनता को समर्पित होंगी। वहीं 25 प्रमुख परियोजनाओं की नींव रखी जाएगी। पीएम के आगमन के लेकर प्रशासन के साथ ही संगठन भी तैयारी में जुटा है।
प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर तैयारियां जोरों पर हैं। मेंहदीगंज में जर्मन हैंगर से विशाल पंडाल बन रहा है। इसके अलावा गर्मी को देखते हुए कूलर आदि लगवाए जा रहे हैं, ताकि पीएम की जनसभा में आने वाले लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। पीएम दिल्ली चुनाव की जात के बाद पहली बार काशी आ रहे हैं। ऐसे में उनके स्वागत की भव्य तैयारी की गई है। पीएम की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट है। एसपीजी ने दो दिन से वाराणसी में डेरा डाल दिया है। कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रधानमंत्री के आगमन वाले दिन यानी शुक्रवार को मेंहदीगंज की तरफ वाहनों के आवागमन को लेकर रूट डायवर्जन लागू रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी।

प्रमुख परियोजनाएं…
मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें 19 परियोजनाओं का लोकार्पण और 25 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। पीएम पुलिस लाइन स्थित 24.96 लाख रुपये की लागत से निर्मित 12 मंजिला ट्रांजिट हॉस्टल का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा हर घर नल योजना, घाटों के सुंदरीकरण, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की बेहतर व्यवस्था के लिए सब स्टेशनों के निर्माण के साथ शास्त्री घाट सहित गंगा घाटों और पार्कों में सुंदरीकरण कार्य, सड़कों के चौड़ीकरण और नई सड़कों की सौगात देंगे। पीएम लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास ढाई किलोमीटर की लंबी टनल के निर्माण का शिलान्यास भी करेंगे। इससे एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में मदद मिलेगी। इसके अलावा अन्य परियोजनाएं भी शामिल हैं।
आयुष्मान कार्डधारकों को कार्ड और जीआई उत्पादों को सर्टिफिकेट…
प्रधानमंत्री मेंदहीगंज में जनसभा के दौरान आय़ुष्मान कार्डधारकों में सबसे बुजुर्ग लाभार्थियों में कार्ड का वितरण करेंगे। पीएम उनके साथ संवाद भी कर सकते हैं। इसके अलावा हाल के दिनों में जीआई टैग प्राप्त करने वाले 15 नए उत्पादों को प्रमाणपत्र भी देंगे।।।