ब्यूरो रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

बलिया। जनपद के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में स्थित सरदासपुर गांव में बुधवार को तनावपूर्ण स्थिति बन गई। विवाद बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मारक के पास की जमीन को लेकर शुरू हुआ। यह स्मारक करीब 20 साल पहले स्थापित किया गया था।

विवाद की जड़ स्मारक के पास खाली पड़ी चारागाह की जमीन है। एक पक्ष इस जमीन पर हनुमान मंदिर की जगह होने का दावा कर रहा है। बुधवार सुबह जब एक पक्ष ने मंदिर के लिए साफ-सफाई और निर्माण कार्य शुरू किया, तो अंबेडकर समिति के युवाओं ने इसका विरोध किया। विवाद की सूचना मिलते ही बसपा के रसड़ा विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट धनंजय भारती समेत कई नेता मौके पर पहुंच गए। स्थिति को देखते हुए एसडीएम संजय कुमार कुशवाहा, सीओ आशीष मिश्रा और कोतवाल विपिन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने दोनों पक्षों की बात सुनी। उन्होंने दोनों पक्षों को नया निर्माण न करने की हिदायत दी। प्रशासन की सक्रियता से मामला शांत हो गया। वर्तमान में अंबेडकर स्मारक स्थल पर सुंदरीकरण का काम चल रहा है। यह स्थल रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग पर स्थित है।
