ब्यूरो रिपोर्ट: रवि प्रताप आर्य

बलिया। नागाजी सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अखनपुरा, रसड़ा-बलिया में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान एवं शिशु शिक्षा समिति, गोरक्ष प्रान्त के निर्देशानुसार प्रधानाचार्य के रूप में डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय जी ने कार्यभार ग्रहण किया।

कार्यभार ग्रहण कराते हुए विद्यालय प्रबंध समिति के माननीय अध्यक्ष श्री रामकुमार तिवारी जी ने डॉ. पाण्डेय का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की। इस अवसर पर डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय जी ने विद्यालय परिवार के समस्त आचार्यों से

परिचयात्मक बैठक की तथा विद्यालय की शैक्षणिक और संस्कारात्मक योजनाओं पर संवाद स्थापित किया। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता जताई। विद्यालय परिवार ने भी नये प्रधानाचार्य का स्वागत करते हुए उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
