यूपी हेड : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : आशीष कुमार चौबे

काशी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मोहन भागवत सरसंघचालक मोहन भागवत आज चार दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे हैं। संघ प्रमुख केवल काशी नहीं पूर्वांचल के कई जिलों का दौरा करेंगे। काशी में आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर मजबूती और सक्रियता पर मंथन करेंगे। कार्यकर्ताओं को देशप्रेम के साथ जन कार्यों के लिए सजग रहने का संदेश देंगे।
आरएसएस चीफ संघ की शाखा में योग और व्यायाम करेंगे तो बौद्धिक सत्र में संघ की रीति और नीति पर चर्चा करेंगे। युवा स्वयंसेवकों के साथ संघ की 100 वर्ष पुरानी समृद्ध विरासत पर जानकारी देंगे। इसके साथ आने वाले भविष्य में संघ की भूमिका और देश में परिवर्तन की बात रखेंगे। उनके बौद्धिक के विषय पहले से तय होंगे।

संघ प्रमुख प्रवास के दौरान एक स्कूल में शहर के प्रबुद्ध वर्ग से मिलने उनके साथ भोजन करने के साथ बौद्धिक संवाद करेंगे। 100 लोगों की सूची लगभग तैयार कर ली गई है। इसमें प्रोफेसर, समाज चिंतक, शोधार्थी, डॉक्टर और साहित्य से जुड़ी तमाम हस्तियों से भेंट करेंगे।