HomeUncategorizedरसड़ा में शराब की नई दुकानों को खोले जानें के विरोध में...

रसड़ा में शराब की नई दुकानों को खोले जानें के विरोध में उग्र प्रदर्शन, हॉस्पिटल, मंदिर मार्ग व स्कूल के समीप दुकान खोले जाने का आरोप

ब्यूरो रिपोर्ट: रवि प्रताप आर्य

बलिया। रसड़ा में शराब की नई दुकानों को खोले जाने के विरोध में रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कई स्थानों पर महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन

कर इन सभी दुकानों को हटाए जाने की मांग की। इस बीच नवीन कृषि मंडी के समीप सोनईडीह मुहल्ले के साoमने सड़क के किनारे बन रहे नई शराब की दुकान को महिलाओं ने तोड़फोड़ कर महिलाओं ने धराशायी कर दिया।

इसी प्रकार कोतवाली क्षेत्रे के मुड़ेरा स्थित अकटही गांव तथा तिराहीपुर चट्टी पर खुल रहे शराब की नई दुकानों पर महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन कर इन्हें बंद करने की मांग की। महिलाओं के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए सभी स्थानों पर पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने पहुंचकर मामले को समझाने का प्रयास किया किंतु महिलाएं अपनी मांग पर अडिग रही। महिलाओं के उग्र रूप को देखते हुए विभागीय जिम्मेदार भी अपने आप को असहज महसूस कर रहे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular