HomeUncategorizedकाशी विश्वनाथ धाम में एटीवी से बुझेगी आग, रेत, दलदल और पानी...

काशी विश्वनाथ धाम में एटीवी से बुझेगी आग, रेत, दलदल और पानी में आसानी से चलेगा

यूपी हेड: अमर नाथ साहू
ब्यूरो चीफ: रोहित चौरसिया

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम में आगजनी की छोटी घटनाओं पर तेजी से काबू पाने के लिए ऑल टेरेन व्हीकल (एटीवी) का इस्तेमाल किया जाएगा। यह वाहन पहले प्रयागराज के महाकुंभ में रेत में आग बुझाने के लिए खरीदा गया था। अब इसे कमिश्नरेट के अग्निशमन विभाग को सौंप दिया गया है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में पहले से ही अत्याधुनिक अग्निशमन व्यवस्था मौजूद है, लेकिन संकरी गलियों और कठिन रास्तों तक तेजी से पहुंचने के लिए एटीवी का इस्तेमाल किया जाएगा। यह वाहन रेत, दलदल और पानी में आसानी से चल सकता है, जिससे किसी भी स्थान पर फायर ब्रिगेड की सहायता से पहले आग पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।

एटीवी की खासियत
इस वाहन में नौ-नौ लीटर क्षमता वाले तीन सिलिंडर लगे हैं, जिनमें पानी और फोम भरा रहता है। इसके अलावा, इसमें दो फायर एक्सटिंग्विशर और अन्य अग्निशमन उपकरण भी मौजूद हैं। इसकी कॉम्पैक्ट डिजाइन और मजबूत बनावट इसे तंग गलियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में उपयोग के लिए उपयुक्त बनाती है।

श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है, ऐसे में किसी भी आपात स्थिति में एटीवी त्वरित राहत प्रदान करेगा। इसकी तैनाती से सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी, जिससे किसी भी अग्निकांड को शुरुआती स्तर पर ही नियंत्रित किया जा सकेगा।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular