ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : रोहित चौरसिया

वाराणसी । बड़ागांव थाना क्षेत्र में बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी अतुल सिंह के नेतृत्व में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को शांतिपूर्ण माहौल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से थाना प्रशासन ने क्षेत्र के मंदिरों और मस्जिदों में ध्वनि स्तर को नियंत्रित करने के निर्देश जारी किए हैं।
थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर की आवाज को निर्धारित सीमा में रखने की हिदायत दी गई है, ताकि परीक्षार्थियों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए।